बलिया: चलते ट्रैकर से गिरने से ट्राली के पहिए से कुचलकर मजदूर की गई जान
सिकन्दरपुर, बलिया। ट्राली के ऊपर बैठकर जा रहे मजदूर की असंतुलित होकर गिरने से कुचलकर हुई मौत। परिजनों में मचा कोहराम। पुलिस ने शव को लिया कब्जे में। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर और ताली छोड़कर हुआ फरार।
थाना क्षेत्र के कठौड़ा गांव निवासी करन राजभर 20 वर्ष पुत्र रामू राजभर मंगलवार की देर शाम ट्रॉली पर बैठकर कठौड़ा घाट की तरफ से वापस अपने घर जा रहा था कि अचानक असंतुलित होकर वह नीचे गिर गया, नीचे गिरते ही ट्राली का एक पहिया उसे कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर और ट्राली छोड़कर वहां से फरार हो गया।
घटनास्थल पर इकट्ठा लोगों ने तत्काल घायल कारन राजभर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अभी परिजन उसे लेकर जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। अस्पताल पर पहुंचे चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार पटेल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।