CRIME
एक-दूसरे की बाहों में तोड़ा दम, मुंह से झाग और गले में हाथ; शव देख सब हैरान
Tuesday, December 26, 2023
Edit
Crime: ललितपुर जिले में प्रेमी युगल का शव मिलने से सनसनी फैल गई। तालबेहट कोतवाली क्षेत्र में माताटीला बांध स्थित सीताकुंड में एक प्रेमी युगल के शव बरामद हुए। युवक बालकिशन (20) पुत्र काशीराम और रिमझिम (19) निवासी वार्ड सात चौबयाना तालबेहट बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों के परिजनों से घटना को लेकर पूछताछ की।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक लड़की के गले में हाथ डाले था, जबकि लड़की के मुंह से झांग निकल राह था। संभावना जताई जा रही है कि दोनों ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
Previous article
Next article