खंगाली जा रही है तदर्थ शिक्षकों की पत्रावलियां

 


बलिया। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से वेतन पा रहे हैं 22 से अधिकतर शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटकी है। हालांकि इनमें से अधिकांश की नियुक्ति उच्च न्यायालय के आदेश पर हुई है। ऐसे में विभाग के सामने संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है। एक तरफ शासन के आदेश का अनुपालन करना है तो दूसरी तरफ उच्च न्यायालय के आदेश के विरुद्ध जाने पर अवमानना का भय है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार संबंधित शिक्षकों की पत्रावलियां खंखाली जा रही है। 

जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि तदर्थ शिक्षकों की पत्रावलियां खंगाली जा रही है। साथ ही विद्यालयों से तदर्थ शिक्षकों की सूची मांगी गई है। उसके बाद इसकी सूची शासन को प्रेषित की जाएगी। 

जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के कुल 92 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय संचालित है। इनमें नियुक्त शिक्षकों को विभाग से वेतन दिया जाता है। इनका संचालन निजी प्रबंधन से होता है। माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के गठन के बाद प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक व प्रवक्ता संवर्ग की भर्ती आयोग से की जाती है। ऐसे में तदर्थ शिक्षकों का वजूद समाप्त हो गया है।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3