ACCIDENT
शादी की 2 रात के बाद हो गई दूल्हे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Monday, December 18, 2023
Edit
Punjab: शादी के 2 दिन बाद एक दूल्हे की सड़क हादसे में मौत हो गई. दीप राजस्व विभाग में पटवारी पद पर कार्यरत थे. उनकी दो दिन पहले ही शादी हुई थी. पुलिस ने बताया कि वह शादी के लिए किराए पर ली गई शेरवानी वापस करके अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से बठिंडा से कोटभाई लौट रहे थे. वापस लौटने के दौरान जब वह बठिंडा रोड पर भिसियाना गांव के पास पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. युवक की मौके पर मौत हो गई. जानकारी मिली है कि संदीप की दो दिन पहले ही शादी हुई थी. घर में लगा टेंट और शादी की सजावट का सामान अभी हटा भी नहीं था तभी ये दर्दनाक हादसा हो गया. संदीप की मौत की खबर सुनकर घरवालों के साथ नई नवेली दुल्हन का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.
Previous article
Next article