CRIME
STATE
UTTAR PRADESH
क्राइम : खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव में चार बच्चों की मां से उसके घर में मिलने पहुंचे एक युवक का उसने प्राइवेट पार्ट काट दिया। खून से लथपत युवक को पहले सीएचसी, उसके बाद जिला अस्पताल और वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। इलाज के दौरान युवक ने बताया कि गुरुवार की मध्य रात वह गांव की ही एक महिला, जिससे पहले से उसकी जान पहचान थी, उसके बुलाने पर गया था।
Crime UP: चार बच्चों की मां ने काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, लहूलुहान पहुंचा अस्पताल
Sunday, December 17, 2023
Edit
क्राइम : खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव में चार बच्चों की मां से उसके घर में मिलने पहुंचे एक युवक का उसने प्राइवेट पार्ट काट दिया। खून से लथपत युवक को पहले सीएचसी, उसके बाद जिला अस्पताल और वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। इलाज के दौरान युवक ने बताया कि गुरुवार की मध्य रात वह गांव की ही एक महिला, जिससे पहले से उसकी जान पहचान थी, उसके बुलाने पर गया था।
घर में पहुंचते ही महिला ने चाकू से युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया। परिजन युवक को खड्डा क्षेत्र की तुर्कहां सीएचसी पर ले गए, डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। खड्डा एसएचओ नीरज राय ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Previous article
Next article