बांसडीह तहसील में किसान से मारपीट के मामले में पुलिस ने किया चार लेखपाल समेत 13 पर मुकदमा दर्ज

 


बलिया:  राजस्व निरीक्षक और किसान के साथ धान खरीद के पंजीकरण के लिए सत्यापन को लेकर हुई मारपीट के  मामले में रविवार को पुलिस ने चार लेखपाल, दो मुहरिर् और सात अज्ञात के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया है।  खेजुरी थाना क्षेत्र के करम्मर गांव निवासी राजेश कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय रामविलास सिंह ने पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि 22 दिसम्बर को अपरान्ह 2 बजे तहसील में धान बिक्री के लिए अपने खतौनी के सत्यापन के लिए हल्का लेखपाल के पास गया था। वहां बताया गया कि लेखपाल राजेश राम के पास जाओ, वही उस हल्के का सत्यापन करेंगे। 

किसान का आरोप है कि वह अपनी खतौनी के साथ अन्य दो किसानों की खतौनी संयुक्त सत्यापन के लिए दिया तो लेखपाल ने खतौनी पकड़कर कहा कि पूरी दुनिया की खतौनी सत्यापन का तुमने ही ठेका लिया है क्या ? और कागजात फेंक दिए। मैं अपने कागजात उठाते हुए लेखपाल से अभद्रता करने से मना किया तो वह गुस्से में अपने दो सहयोगियों नथुनी यादव व परशुराम यादव के साथ मुझ पर टूट पड़े और मारने लगे। इस सम्बन्ध में कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर कार्रवाई  की जायेगी।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3