श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय का अनवरत शानदार सफलता कायम

 


बलिया। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लेक्चरर (प्रवक्ता) परीक्षा भूगोल विषय में (प्रदेश स्तरीय  आयोजित परीक्षा) दादर महाविद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की। आज बजरंग महाविद्यालय दादर के लिये विशेष हर्ष का दिन रहा जहाँ लेक्चरर (प्रवक्ता) पद पर मो. रेहान रजा, पूजा शर्मा एवं जूनियर हाई स्कूल मेंअध्यापक पद के लिये कुसुमलता यादव का चयन हुआ हैं। 

इस प्रकार ग्रामीण अंचल में स्थित दादर महाविद्यालय सरकारी नौकरी में नित्य नये कृतिमान यशस्वी प्राचार्य प्रो. उदय पासवान एवं प्रो. अशोक सर के मार्गदर्शन में स्थापित कर रहा।  मो.रेहान रजा पुत्र कैशर जहाँ व गुलाम मुस्तफा ने 77 वी रैंक, पूजा शर्मा पुत्री इंद्रावती देवी व श्यामबदन शर्मा ने 115 रैंक तथा कुसुमलता यादव पुत्री कौशल्या देवी व कमलेश यादव ने जूनियर हाई स्कूल अध्यापक पद पर चयनित हुये हैं। 

इस अवसर पर पूरे महाविद्यालय में खुशी की लहर है। खुशी के इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. उमाकांत यादव, वरिष्ठ कर्मचारीगण सत्यनारायण यादव, हरेंद्र नाथ चौधरी एवं मुन्ना शर्मा ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाऐ दीं एवं उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उपरोक्त सूचना महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं जनसम्पर्क सूचना अधिकारी डॉ. एस एन मिश्र ने दी।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3