EDUCATION
डीएम को अर्थ नहीं बता पाए कंपोजिट विद्यालय के बच्चे, प्रधानाध्यापक निलंबित
Thursday, December 28, 2023
Edit
मुरादाबाद। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कंपोजिट विद्यालय दांग नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया तो कायाकल्प का कार्य आधा-अधूरा मिला। सहायक अध्यापक नमिता गुप्ता बगैर स्वीकृति लिए अवकाश पर चली गई थी।
इस मामले में डीएम ने अध्यापिका का वेतन रोकने के निर्देश दिए। डीएम ने कक्षा चार और पांच में जाकर बच्चों से किताब पढ़वाया। उन्होंने पुस्तक में लिखे शब्दों के अर्थ पूछे तो कोई भी बच्चा सही उत्तर नहीं दे सका। निरीक्षण में पाया गया कि एक कक्ष में तीन कक्षाएं और दूसरे कक्ष में दो कक्षाएं एक साथ चलाई जा रही हैं।
विद्यालय में पांच कमरे उपलब्ध हैं। यहां चार अध्यापक भी कार्यरत है। गंभीर अनियमितता पाए जाने पर डीएम ने प्रधानाध्यापक तहव्वुर हुसैन को निलंबित कर बीएसए को विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Previous article
Next article