1 जनवरी से मिलेगा 450 रूपये में सिलेंडर



राजस्थान। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 450 में सिलेंडर 1 जनवरी से मिलेगा। उज्ज्वला योजना की महिलाओं को रसोई गैस पर सब्सिडी मिलेगी। मुख्यमंत्री भजन लाल ने विकसित संकल्प भारत यात्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं वही करते हैं। लखपति दीदी योजना पर कहा कि PM कम से कम 2 करोड़ बहनों को लखपति देखना चाहते हैं।

कहा कि मुझे प्रसन्नता का अनुभव है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में आकर हमारी योजनाओ की क्रियान्वयन कितना हुआ। इसका मूल्यांकन भी करना है। सीएम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय योजना का उदाहरण दिया। कहा कि गांव में अंतिम पायदान पर बैठा आदमी किसी भी कीमत पर न छूटे। हम गांव में बुजुर्ग बीमार लोगो का भी ध्यान रखेंगे। कहा कि पीएम मोदी की गरीब कल्याण की 39 प्रकार की योजनाएं हैं। पात्र व्यक्तियों को मिले योजनाओं का लाभ। लाभार्थियों महिलाओं के खाते के सीधे सब्सिडी जाएगी। साढ़े 4 सौ में मिलेगा सिलेंडर। 

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3