TRENDING
सास से परेशान होकर बहू पहुंची थाने; कहा- साहब, मेरी सास दिनभर सास-बहू का सीरियल देखकर मेरा डेटा खत्म कर देती है
Monday, December 25, 2023
Edit
UP: सहारनपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 55 साल की सास से परेशान होकर 22 साल की बहू थाने पहुंची। उसने थानेदार से कहा- साहब, मेरी सास मेरा डेटा खत्म कर देती हैं। वो दिनभर रील और सास-बहू का सीरियल देखती है। जब मेरी मोबाइल का डेटा खत्म हो जाता है, तो वह धीरे से जाकर कमरे में सो जाती है।
यही नहीं, जब उनसे डेटा के बारे में पूछती हूं, तो वो झगड़ा करने लगती है। मैं उनकी हरकतों से परेशान हो चुकी हैं। इसलिए थाने आई हूं। मुझे न्याय चाहिए। इसके बाद दरोगा ने सास को थाने बुलाया। फिर दोनों का समझौता करवाया।
Previous article
Next article