Ballia Accident News: ट्रक से टकराई बोलेरो, दो युवकों की दर्दनाक मौत
बलिया : रसड़ा-बलिया मार्ग पर संवरा चट्टी के पास रविवार को आधी रात के बाद भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई हैं। मरने वालों में बोलेरो सवार शैलेष कुमार सिंह 33 वर्ष पुत्र विजय बहादुर सिंह और संदीप कुमार सिंह 45 वर्ष पुत्र स्व. हरिनारायण सिंह शामिल हैं।
जिनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि दो अन्य व्यक्ति टिंकु वर्मा 38 वर्ष और अमजद अली 21 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि सोमवार को रसड़ा पुलिस ने जिला अस्पताल में दोनों मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया।
सभी सहतवार थाना के बेउर गांव के मूल निवासी है। बोलेरो सवार सभी लोग मऊ से मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अपने गांव सहतवार जा रहे थे। इस बीच संवरा चट्टी के समीप सड़क किनारे खड़ी ट्रक से बोलेरो टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।