बलिया: पत्नी से झगड़ा कर सरयू में कूद आत्महत्या करने पहुंचे युवक को उभांव पुलिस ने बचाया
बलिया: पत्नी से झगड़ा के कारण सरयू में छलांग लगाकर आत्महत्या करने के लिए तुर्तीपार पुल पर पहुंचे एक युवक की उभांव थाना पुलिस की तत्परता से जान बच गई। जिसे पुलिस ने समझा बुझा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मंगलवार की शाम उभांव थाना पुलिस के सीयूजी नंबर पर सूचना मिली कि पप्पू सोनी उर्फ पप्पू वर्मा ग्राम मर्यादपुर थाना रामपुर मऊ निवासी अपनी पत्नी से झगड़ा के कारण देवरिया के तरफ तुर्तीपार पुल की तरफ आत्महत्या करने की नियत से गया है।
जिसे गंभीरता से लेते हुए उभांव इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव ने तत्काल इसकी सूचना तुर्तीपार पिकेट पर तैनात सिपाही उपेंद्र यादव एवं अनिल सिंह को दी। जिन्होंने तत्काल तुर्तीपार पुल की निगरानी शुरू कर दी। थोड़े ही देर में एक युवक पुल से छलांग लगाने के लिए रेलिंग पर चढ़ गया। जिसे पुलिस में दौड़कर बचा लिया। युवक की पहचान पप्पू सोनी उर्फ पप्पू वर्मा 25 वर्ष के रूप की गई।
जिन्हें पुलिस ने समझा बुझाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस की तत्परता से युवक की जान बची तो परिजनों ने भी पुलिस के प्रति आभार जताया।