BALLIA
बलियाः प्लेटफार्म नंबर दो पर रूकी कामाख्या एक्सप्रेस की जनरल बोगी से बरामद हुए 146 कछुए
Saturday, January 6, 2024
Edit
बलिया: जीआरपी थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार की दोपहर बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रूकी कामाख्या एक्सप्रेस की जनरल बोगी से बोरे में बांध कर रखे गए 146 दुर्लभ प्रजाति के कछुए बरामद किए। जीआरपी थाना प्रभारी उमेशचन्द्र ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर जैसे ही कामाख्या डाउन एक्सप्रेस पहुंची।
रोज की तरह जीआरपी के जवान संदिग्ध व्यक्ति और वस्तुओं की तलाश करने लगे। तभी जवानों की नजर ट्रेन की जनरल बोगी में रखे गए बोरों पर पड़ी।
इसके बाद जब खोलकर देखा गया तो उसमें से कछुए बरामद हुए। गिनती की गई तो कुल 146 कछुए बरामद हुए। जीआरपी थाना प्रभारी उमेशचंद्र ने बताया कि सभी 146 कछुए वन विभाग को सुपुर्द कर दिए गए हैं।
Previous article
Next article