Ballia: आग लगाने से डेढ़ दर्जन से अधिक मवेशिओं की जलने से गई जान
सिकन्दरपुर, बलियाः क्षेत्र के डूहा गांव में आग लगने से गंगाजली देवी की झोपड़ियां जल गई। जिसमें बंधी 17 बकरी,1 गाय और 1 बछड़े की जलकर मौत हो गई। आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। गंगाजली देवी के अनुसार रात को वह गाय व बकरियों को झोपड़ी में बांधकर सोने चली गई थी। रात्रि करीब 11 बजे तेज आग की लपटों को अपनी झोपड़ी से उठते देखकर उसनेअपने पुत्र और बहु को जगाया और आसपास के लोगों को जगाने के लिए जोर-जोर की आवाज लगाई।
उसके बाद आग पर काबू पाने के लिए परिवार और ग्रामीणों ने पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप घारण करते हुए सबकुछ जलाकर राख कर दिया था। आग पर ग्रामीणों द्वारा काबू पाने के बाद देखा गया तो 17 बकरियों समेत एक गाय और बछड़े की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक उमाशंकर राम ने रिपोर्ट राजस्व निरीक्षक कार्यालय में तहसीलदार को प्रेषित कर दी है।