POLITICS
Ballia: नगर पंचायत रतसर में शुक्रवार को अखिल भारतीय मध्यदेशीय कान्दू वैश्य महासभा अठगावा क्षेत्रीय समिति का 39 वां वार्षिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें वैश्य समाज की सामाजिक आर्थिक राजनीतिक स्थिति व हिस्सेदारी के साथ ही समाज की प्रगति पर चर्चा की गई।
बलिया: अखिल भारतीय मध्यदेशीय कान्दू वैश्य महासभा का 39 वां वार्षिक सम्मेलन सपन्न
Saturday, January 6, 2024
Edit
Ballia: नगर पंचायत रतसर में शुक्रवार को अखिल भारतीय मध्यदेशीय कान्दू वैश्य महासभा अठगावा क्षेत्रीय समिति का 39 वां वार्षिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें वैश्य समाज की सामाजिक आर्थिक राजनीतिक स्थिति व हिस्सेदारी के साथ ही समाज की प्रगति पर चर्चा की गई।
सम्मेलन समारोह की शुरुआत कुल देवता संत गणिनाथ के पूजा व ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ। लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बलिया नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में वैश्य समाज के लोगो की संख्या अधिक होने के बावजूद राजनीतिक रूप से समाज उपेक्षित है । इसका कारण समाज के लोंगो में बिखराव है।
इसे खत्म कर सभी वैश्य जातियो को एक होना होगा तभी हम अपनी ताकत दिखा सकते है। उन्होंने उपस्थिति लोंगो का आह्वान किया कि कुल देवता संत गणिनाथ के दिखाये रास्ते पर चलते हुए वेदों का अध्ययन करें। सच्चाई व धर्म का पालन करते हुए काम क्रोध लोभ अभिमान और आलस्य का त्याग करें। नारी का सम्मान और उसकी रक्षा करें। इस मौके पर गिरिजेश गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, माधो प्रसाद, उमाशंकर गुप्ता, गुलाब चंद्र गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया।
Previous article
Next article