LUCKNOW
STATE
UTTAR PRADESH
यूपी में आज से मूसलाधार बारिश और ओले का अलर्ट: पूरे प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी
Sunday, January 7, 2024
Edit
UP: जनवरी की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में रोज मौसम के नए अंदाज देखने को मिल रहे हैं। आज भी यूपी के कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट है। जबकि इस सीजन में पहली बार पूरे प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, सोमवार से गुरुवार यानी 4 दिनों तक मूसलाधार बारिश और ओले गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आगरा, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में घने से घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बाकी प्रदेश के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रमुख जिले कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, मेरठ, अलीगढ़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Previous article
Next article