राजस्व-निरीक्षक और चपरासी को रिश्वत लेते हुए एंटी-करप्शन ने पकड़ा: जमीन पैमाइश के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप, रिश्वत के नोट बरामद
बलियाः रिश्वत लेते समय एंटी करप्शन आजमगढ़ की टीम ने मॉडल तहसील से कानूनगो व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को शुक्रवार की दोपहर रंगेहाथ पकड़ लिया। कानूनगो का नाम विजेंद्र राय निवासी सिकंदरपुर व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चेनमैन का नाम संतोष सिंह निवासी मिड्ढा है।
जानकारी के अनुसार कानूनगो व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मॉडल तहसील में सिंहाचवर निवासी राजेश पांडेय से जमीन का काम कराने हेतु 10 हजार रूपए घुस ले रहे थे। तभी एंटी करप्शन आजमगढ़ की टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया।
इसके बाद एंटी करप्शन आजमगढ़ की टीम दोनों को कोतवाली ले गए। एंटी करप्शन आजमगढ़ की टीम में कैलाशचंद्र टीम प्रभारी, ब्रजेश द्विवेदी, श्यामबाबू, हरिवंश शुक्ल, कौशल कुमार राय, नंदलाल शर्मा, ओमकार सिंह यादव, आनंद कुमार यादव व अमित सिंह रहे। एंटी करप्शन की कार्रवाई से मॉडल तहसील में हड़कंप की स्थिति रही।