स्नातक की परीक्षा में हुई बड़ी चूक, गलत विषय के बांट दिए प्रश्नपत्र



गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शनिवार को स्नातक की परीक्षा में बड़ी चूक सामने आई। सुबह 11:30 से एक बजे की पाली में बीए पंचम सेमेस्टर की पीओएल 301 की परीक्षा होनी थी। जब उनके सामने पर्चा आया तो उसका कवर पीओएल 301 का था लेकिन सवाल पीओएल 302 के थे जिसकी परीक्षा सोमवार को होनी थी। पेपर देख छात्रों ने शोर मचाना शुरू किया। आनन-फानन विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा को स्थगित कर दिया। यह परीक्षा विश्वविद्यालय के साथ ही कई कॉलेजों में भी आयोजित की जा रही थी। पीओएल 301 की परीक्षा अब 8 जनवरी को होगी। वहीं, पीओएल302 के लिए नई तिथि जारी की जाएगी।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3