परमंदापुर में पावर हाउस के पीछे अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई
बलिया: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत परमंदापुर पावर हाउस के पीछे बुधवार की सुबह अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह जब लोग टहलने जा रहे थे, तभी किसी की नजर परमंदापुर पावर हाउस के पीछे पड़ी और देखा कि एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है।
देखते ही देखते मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। इसबीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है।
शहर कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्थ करने का प्रयास किया जा रहा है। अज्ञात शव मिलने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।