बलियाः अश्लील वीडियो बनाकर किया शोषण, मुकदमा दर्ज
बलिया। बांसडीह रोड थाना के एक गांव निवासी विवाहिता ने पड़ोसी युवक पर अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
बांसडीह रोड थाना के एक गांव निवासी विवाहिता ने आरोप लगाया उसके पति गैर प्रांत में नौकरी करते हैं। पड़ोस का एक युवक मदद करने के बहाने घर में आने-जाने लगा। वह परिवार के सदस्य के रूप में हो गया। अक्तूबर 2023 को अपने घर में नहा रही थी। तभी पड़ोसी युवक ने चुपके से नहाते हुए वीडियो बना लिया। उसे सोशल साइट पर वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण व पैसा वसूलने लगा।
पति के बाहर होने व लोक लाज के भय के कारण विरोध नहीं कर पा रही थी। कुछ दिन बाद इसका विरोध किया तो उसकी अश्लील फोटो एडिट कर पति के मोबाइल पर भेज दिया। पांच जनवरी को पति वीडियो को लेकर उक्त आरोपियों से पूछने गए तो उन्होंने लाठी डंडे से मारापीटा और जान से मारने कि धमकी दी है। इस बाबत अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया की पीड़ित विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।