गठबंधन में सीट बंटवारे पर फैसला जल्दः अखिलेश

 


लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर विधानसभा प्रभारियों की बैठक बुलाई थी। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रभारियों को टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को भाजपा के जाल में नहीं फंसना है। सभी 80 सीटों पर भाजपा को हराने के लिए एकजुट होना होगा। 

कहा कि ''INDIA गठबंधन की बैठक लगातार चल रही है। सीट बंटवारे को लेकर सुझाव दिए गए हैं। उनकी तरफ से भी सुझाव आए हैं। गठबंधन में सीट बंटवारे पर फैसला जल्द होगा। अभी तक जो बातचीत हुई है, वह बहुत ही पॉजिटिव है।''

उधर, 10 जनवरी को दिल्ली में कांग्रेस और सपा पार्टी के नेताओं के बीच गठबंधन की सीट शेयरिंग को लेकर बैठक हुई। इसमें दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे को प्रस्ताव सौंपा। बैठक के बाद सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा-अगली बैठक 12 जनवरी को हो सकती है, तब सीट शेयरिंग का पूरा आंकड़ा सामने आएगा।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3