ACCIDENT
बलियाः घर पर स्नान कर रहे ई-रिक्सा चालक की ठंड लगने से हुई मौत
Monday, January 1, 2024
Edit
बलियाः रसड़ा नगर के उत्तर पट्टी निवासी ईरिक्सा चालक भरत कुमार 55 वर्ष की सोमवार की सुबह घर पर ठंड लगने से अचानक मौत हो गई। घटना के समय वे अपने घर पर हैंडपंप पर स्नान कर रहे थे कि अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। जिन्हें परिजनों ने तत्काल रसड़ा अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई।
परिजनों के अनुसार ठंड लगने से भरत कुमार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भरत कुमार सोमवार की सुबह ही ईरिक्सा लेकर रसड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। जहां से वे सवारी पहुंचाकर घर पहुंचे थे और तुरंत घर के हैंडपंप पर स्नान करने चले गए। जहां वे बेहोश होकर गिर पड़े और थोड़े ही देर में उनकी मौत हो गई।
Previous article
Next article