बलिया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में बम्पर फर्जीवाड़ा, अफसर सस्पेंड



बलिया। 25 जनवरी 2024 को मनियर इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 568 जोड़ों की शादियां हुई थी। इस शादी में कई दूल्हे नदारद थे तथा दूल्हा-दूल्हन स्वयं वरमाला अपने गले में डालते हुए दिखाई दे रहे थे, जिसका वीडियो भी सामने आया था। इसकी शिकायत लोगों ने बलिया डीएम और विकास अधिकारी से की थी, जिसके बाद बड़ी कार्रवाई हुई है।

समाज कल्याण अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी बलिया ने 29 जनवरी 2024 को क्षेत्रीय जिला कृषि अधिकारी बलिया, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी बलिया एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बलिया की त्रिस्तरीय समिति गठित की थी। 29 जनवरी को मनियर ब्लॉक के सुल्तानपुर, ककरघट्टा खास एवं मानिकपुर ग्राम पंचायत में माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थियों की जांच कर संयुक्त रूप से सत्यापन आख्या टीम ने समाज कल्याण अधिकारी को उपलब्ध कराई गई थी।

उन्होंने बताया कि इस जांच में मनियर ब्लॉक के लोक सेवक सुनील कुमार यादव सहायक विकास अधिकारी( समाज कल्याण) दोषी पाए गए हैं। इसके अलावा समाज कल्याण अधिकारी ने ग्राम पंचायत मानिकपुर के तीन आवेदकों एवं सुल्तानपुर के पांच आवेदकों के विरुद्ध तहरीर दी है, जिसमें दर्शाया गया है कि वास्तविक तथ्य को छुपाते हुए योजना अंतर्गत अवैध रूप से लाभ पाने के लिए आवेदन किया था। जिसे संबंधित आवेदक भी समान रूप से दोषी पाए गए हैं।

इस धांधली में समाज कल्याण अधिकारी बलिया दीपक श्रीवास्तव के तहरीर पर मनियर पुलिस ने नौ आरोपियों के विरुद्ध धारा 419, 420, 409 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3