CRIME
प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज बस चालक को पीटा, विरोध पर लौटी तीन बसे, दो बसों में तोड़फोड़
Tuesday, January 2, 2024
Edit
Ballia: सरकार की नई हिट एंड रन कानून के विरोध में हड़ताल करने वाले प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को रोडवेज बस चालकों को निशाने पर लिया। रसड़ा जा रही तीन रोडवेज बसों को प्रदर्शनकारियों ने सिंघई चट्टी पर रोक दिया और रोडवेज बस चालकों एवं परिचालकों के साथ जमकर हाथापाई किया।
इस दौरान भयभीत चालकों ने बस आगे ले जाने से इंकार कर दिया और सभी यात्रियों को रसड़ा से पहले बीच रास्ते में ही उतार दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो उपद्रवी भाग निकलें। बावजूद भयभीत रोडवेज बस चालक वाहन लेकर वापस लौट गए।
इस दौरान उपद्रवियों ने एक बस के शीशे भी तोड़ दिए। आपको बता दें कि हिट एंड रन के नए कड़े कानून के खिलाफ देशभर के वाहन चालक तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर है। जिसके कारण सवारी वाहन समेत रोडवेज बस तक के पहिए रुक गए है।
Previous article
Next article