शिक्षा विभाग का नया फरमान; शिक्षकों के हड़ताल व विरोध प्रदर्शन पर बैन, नियम न मानने पर होगा एक्शन



नई दिल्ली: रोहिणी जोन में एमसीडी के शिक्षा विभाग ने एक नया फरमान जारी किया गया है। शिक्षा विभाग के फरमान के मुताबिक, शिक्षकों और स्टाफ के किसी भी तरह के विरोध पर रोक लगा दी गई है। इस तरह से शिक्षकों या स्टाफ के किसी भी तरह से प्रदर्शन, हड़ताल या सोशल मीडिया पर आलोचना में शामिल होने पर बैन लग गया है। शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी करके कहा कि ऐसी गतिविधियों में शामिल होने पर किसी भी कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नोटिस में कहा गया है कि ऐसी गतिविधियां सीसीएस, आचरण नियम, 1964 का उल्लंघन हैं। इस संबंध में जानकारी के लिए एमसीडीके रोहिणी जोन के शिक्षा उपनिदेशक ऋषि पाल राणा को कॉल और टेक्स्ट संदेश का कोई जवाब नहीं मिला।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3