बंसीबाजार के ज्ञान कुंज एकेडमी में आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रतिभा सम्मान समारोह में सैकड़ों छात्र हुए सम्मानित



बलिया/ सन्तोष शर्मा: स्वामी विवेकानंद एक ऐसे व्यक्ती थे जो देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के युवाओं के प्रेरणा श्रोत थे । आज पूरा देश उनको नमन कर उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प ले रहा है । उक्त बाते प्रदेश के मंत्री व बलिया जनपद के प्रभारी मुख्य अतिथि दयाशंकर मिश्र दयालु ने क्षेत्र के श्वेतांबरी स्मृति ट्रस्ट के तत्वावधान में ज्ञान कुंज एकेडमी में शुक्रवार को आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह व नमो एप कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा । कहा कि स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करना आज के समय में किसी व्यक्ति के पास क्षमता नहीं है । उन्होंने अपने कर्तबाय के बल पर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नाम रोशन किया । स्वामी विवेकानंद ने 39 वर्ष की अवस्था में ही देश की संस्कृति व सभ्यता , विरासत को पूरे विश्व में पहुंचने का काम किया । इस दौरान स्वामी विवेकानंद के जीवन में घटित हुए विभिन्न घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्य का पीछा करने वाले कभी हार नहीं मानते। उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि हम सभी को स्वामी विवेकानंद की पुस्तकें पढ़ना चाहिए, जिससे व्यक्ति व समाज दोनों का निर्माण होता हैं और जब हमारा निर्माण होगा तो देश का निर्माण होगा और हम अपने को पूरे विश्व में आगे जाने में मदद मिलेगी । पूर्व विधायक सिकन्दरपुर व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि आज पूरे देश में मोदी जी के नेतृत्व में गांव गरीब किसान का विकास हो रहा है । इस दौरान क्षेत्र सैकड़ो छात्रों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को राज्य सभा नीरज शेखर, छट्ठू राम, डी एन सिंह, अरविंद राय,मंटू सिंह,आदि ने संबोधित किया । अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुधा पांडेय व संचालन आदित्य पांडेय ने किया । अंत में श्वेतांबरी स्मृति ट्रस्ट के संस्थापक आकाश तिवारी और अध्यक्ष श्वेता शर्मा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3