ASHTAH
22 जनवरी को यूपी में सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें
Tuesday, January 9, 2024
Edit
UP: 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह राष्ट्रीय उत्सव के तौर पर मनाया जाएगा। सीएम योगी मंगलवार को अयोध्या दौरे पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश में शराब की बिक्री नहीं होगी। सीएम ने कहा, सभी सरकारी भवनों की सजावट कराई जाएगी। आतिशबाजी होगी।
सीएम ने कहा कि अयोध्या में होटल और धर्मशालाएं हैं। होम स्टे की व्यवस्था भी है। टेंट सिटी की संख्या और बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, कुंभ की तर्ज पर अयोध्या में 25-50 एकड़ में भव्य टेंट सिटी तैयार कराएं। बाहर से आने वाले लोगों का वैरिफिकेशन हो।
Previous article
Next article