Ballia: जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को और भी दुरूस्त करने के लिए नवागत एसपी देव रंजन वर्मा ने की प्रेसवार्ता
Ballia: जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को और भी दुरूस्त करने के लिए नवागत एसपी देव रंजन वर्मा सोमवार की दोपहर सिविल लाइन स्थित सभागार में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि शहर को जाम से मुक्ति दिलाई जाएगी। अवैध मिट्टी खान, शराब तस्करी, गौ तस्करी पर रोक लगाई जाएगी। लंबित चल रहे मामलों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। थानों में फरियादियों की सुनवाई के लिए थानाध्यक्ष के अलावा हमेशा एक पुलिसकर्मी की तैनाती की जाएगी। रात्रि में गश्त बढ़ाया जाएगा। ऐसे व्यक्ति जिनके खिलाफ कई सारे मुकदमे दर्ज हुए हैं, उनके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। बताया कि एक ही थानों में वर्षों से जमे पुलिसकर्मियों का भी तबादला किया जाएगा। इस दौरान एसपी ने आम जनता से आग्रह किया कि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में न लें। छोटी बड़ी कोई समस्या हो पुलिस की सहायता लें। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षण दुर्गा प्रसाद तिवारी मौजूद रहे।