जिस पर मर मिटने को थी फिदा, उसी ने काट दी जीवन की डोर

 


क्राइम: बुधवार की सुबह सरसों के खेत में गांव निवासी राम कैलाश की पुत्री कोमल का शव पाया गया था। अगले दिन मृतका के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की। जाहिरा तौर पर कोई रंजिश प्रकाश में नहीं आई, इसलिए कातिल का पता लगाना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण था। इससे पार पाने के लिए उसने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद ली। मृतका के मोबाइल की फोन काल डिटेल खंगाली तो सुराग मिल गया। 

आखिरी काल अंकुर की निकली। पुलिस के लिए इतना काफी था। उसे पकड़कर पूछताछ की गई तो सच सामने आ गया। बताया कि जबरिया शादी का दबाव कोमल बना रही थी, इसलिए रास्ते से हटा दिया। अंकुर ने पुलिस को बताया कि उसका तीन वर्ष से कोमल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। घटना वाली रात कोमल को बाग में मिलने के लिए बुलाया था। उसे बताया कि मई में मेरी शादी तय है, जिस पर वह बिफर पड़ी। नाराज होकर हमने कोमल का गला दबाकर व सिर पर ईंट से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। 

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3