बलिया: एक ही रात तीन दूकानों का ताला तोड़कर चोरी, जांच में जुटी पुलिस
सिकंदरपुर, बलिया। थाना क्षेत्र के बाराडीह में मंगलवार की देर रात किसी समय चोरों ने एक साथ तीन दुकानों का ताला तोड़कर हजारों के समान सहित नकदी चुरा लिया। नगरा थाना क्षेत्र के पड़सरा निवासी प्रमोद शर्मा, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक निवासी शमशाद अहमद तथा बाराडीह निवासी वीरेंद्र यादव की दुकान बाराडीह में आसपास स्थित है। रोज की भांति मंगलवार की शाम को तीनों लोग अपनी- अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए। बुधवार की सुबह आसपास के लोगों ने तीनों दुकानों का ताला टूटा देख तत्काल मोबाइल फोन से तीनों को सूचना दिया।
सूचना पर वीरेंद्र यादव, शमशाद अहमद व प्रमोद शर्मा अपनी अपनी दुकान पर पहुंकर देखा कि उनके दुकानों का ताला टूटा हुआ है। वहीं, शमशाद अहमद के दुकान से पंद्रह हजार रुपए नकदी, इनवर्टर और बैटरी भी गायब है। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना चौकी प्रभारी रवींद्र पटेल को दिया। सूचना पर चौकी प्रभारी रवींद्र पटेल ने पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। वहीं, कुछ दूरी पर खेत में दुकानों से चुराए गए कुछ कागजात व अन्य सामान बिखरे हुए मिले। पुलिस ने तीनों की लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।