Ballia: गोंड़ और खरवार समाज की चेतावनी, नहीं जारी हुआ जाति प्रमाण पत्र तो करेंगे आमरण अनशन
सिकन्दरपुर, बलिया। गोंड़ और खरवार समाज के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन सिकंदरपुर तहसील प्रांगण में पांचवें दिन भी जारी रहा। तहसीलदार के मनमाने रवैया से आक्रोशित गोंड़ और खरवार समाज का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार की शाम को सिकंदरपुर तहसीलदार संत विजय सिंह से भेंट कर तत्काल प्रमाण जाति प्रमाण पत्र जारी करने का निवेदन किया, जिस पर तहसीलदार ने बताया कि लगभग ढाई सौ फॉर्म जमा हुए हैं।
सभी फार्म ग्राम सभा के अंतर्गत अलग-अलग छांटे जा रहे हैं। फार्म को अलग करने के बाद जांच पड़ताल की प्रक्रिया चलेगी। जांच पड़ताल की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद सोमवार की शाम को जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
इस दौरान गोंड़ और खरवार समाज के लोगों ने चेतावनी दिया कि सोमवार की शाम तक यदि जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं होता है तो वह तहसील परिसर में ही आमरण अनशन पर बैठेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस दौरान अखिलेश कुमार सिंह 'गुड्डू', डा.उमेश चंद, दिलीप कुमार, कविंद्र गोंड़, राघवेंद्र खरवार, विजय गोंड़, वीरेंद्र गोंड़, हीरालाल गोंड़ आदि शामिल रहे।