तो यूपीमें पहले हारी हुई सीटों पर घोषित होंगे भाजपा उम्मीदवार



लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी उत्तर प्रदेश के लिए विशेष योजना के तहत काम कर रही है। राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण इस राज्य में पार्टी कोई गलती नहीं करना चाहती है। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पार्टी उन 14 सीटों पर पहले उम्मीदवार घोषित करेगी, जिन पर 2019 में उसकी हार हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पार्टी की तरफ से पिछले दिनों मंत्रियों और पदाधिकारियों को इन सीटों पर सर्वे के लिए भेजा गया था। उन्होंने जीत के लिए जरूरी समीकरण और मौजूदा स्थिति पर रिपोर्ट दी है। 

हर सीट पर तीन मजबूत दावेदारों का नाम तैयार किया जा रहा है । वहीं विपक्षी दलों के कुछ सांसद को बीजेपी में शामिल कर चुनाव लड़वाया जा सकता है। बता दें लोकसभा चुनाव में बीजेपी 62 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। 

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3