बलिया में विद्युत करेंट लगने से मजदूर की गई जान

 


बलिया: रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर गांव में रविवार को एक निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहे मजदूर अभिमन्यु चौहान की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से करेंट लगाने के कारण मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक रसड़ा कोतवाली के मिरनगंज गांव का निवासी था। जो अपने अन्य साथियों के साथ निर्माणाधीन मकान के निर्माण के लिए लोहे का पाइप छत पर चढ़वा रहा था। 

इस बीच लोहे की पाइप अचानक सड़क किनारे से जा रहे हाईटेंशन तार से सट गया और पूरे पाइप में विद्युत करेंट आ गया, जिसके चपेट में आने से मजदूर अभिमन्यु चौहान बुरी तरह से झुलस कर जमीन पर गिर पड़ा। अन्य मजदूरों ने उसे तत्काल रसड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अभिमन्यु को मृत घोषित कर दिया।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3