राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा स्वयंसेविकाओं ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली



सिकन्दरपुर, बलिया/ सन्तोष शर्माः क्षेत्र के दादर में स्थित श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अभिगृहित ग्राम लखनापार में द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर उदय पासवान के मार्गदर्शन में किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर अशोक कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर अभिगृहित ग्राम लखनापार के लिये रवाना किया। इस शिविर के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एस. एन. मिश्र के निर्देशन में स्वयंसेवक तथा स्वयंसेविकाओं द्वारा अभिगृहित ग्राम लखनापार में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत ग्राम वासियों को‌ मतदान के महत्व के बारे में बताया गया। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई। 

रैली के अंतर्गत "अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हमसब मतदान, उम्र अठारह पूरी है, मत देना बहुत जरूरी है, प्रजातंत्र से नाता है, भारत के मतदाता हैं, आओ मिलकर अलख जगाएँ शत प्रतिशत मतदान कराएँ, सत्य और ईमान से सरकार बनें मतदान से, जागरूक मतदान करेंगें अपने मन का राज चुनेंगे, हम अपना कर्तव्य निभाएँगें सबसे मतदान कराऐंगे, छोड़ के अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, मत देना अपना अधिकार, बदले में न लो उपहार, बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता " इत्यादि प्रेरक नारों द्वारा ग्राम वासियों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। रैली में महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी सम्मिलित रहे।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3