बोर्ड परीक्षा सकुशल, नकलविहीन और शुचितापूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित गंगा बहुउद्देशीय सभागार में हुई बैठक



बलियाः हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा सकुशल, नकलविहीन और शुचितापूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार की दोपहर कलेक्ट्रेट स्थित गंगा बहुउद्देशीय सभागार में बैठक संपन्न हुई। 

उन्होंने सभी जोनल, स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि परीक्षा की जो नियम-शर्तें हैं, उनके अनुरूप ही परीक्षा कराएंगे। सचेत किया कि किसी भी स्तर पर छोटी से छोटी गलती भी अक्षम्य होगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी संज्ञान में आई तो व्यक्तिगत रूप से जवाबदेही तय करते हुए जिम्मेदार पर बड़ी कार्रवाई होगी। 

उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि परीक्षा से संबंधित सभी संबंधित अधिकारियों के कार्यों के बारे में बोर्ड द्वारा बुकलेट में सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। सभी लोग इसे अवश्य पढ़ लें। किसी भी दशा में कोई भी छोटी गलती स्वीकार नहीं होगी।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3