जाति के नाम पर भड़काने वालों से रहें सावधान: पीएम मोदी



वाराणसी: शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास जन्मस्थली मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद गुरु के 647वें प्रकाशपर्व समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि संत रविदास कहते हैं, 'जात-पात के फेर मंहि, उरझि रहइ सब लोग। मानुषता कूं खात हइ, रैदास जात कर रोग।' यानी ज्यादातर लोग जात-पात के फेर में उलझे और उलझाते रहते हैं। यहीमानवता को नुकसान करता है। संतों की वाणी हमें रास्ता भी दिखाती है और हमें सावधान भी करती है। देश को जाति के नाम पर उकसाने में भरोसा रखने वाले INDI गठबंधन के लोग दलितों और वंचितों के लिए हर योजना का विरोध करते हैं और जाति के नाम पर और अपने परिवार के स्वार्थ के लिए राजनीति करते हैं। परिवारवादी पार्टी किसी दलित और आदिवासी को आगे नहीं बढ़ने देना चाहती। देश में पहली आदीवासी महिला को राष्ट्रपति बनने का किन लोगों ने विरोध किया था, यह हर कोई जानता है। यह वही परिवारवादी पार्टियां हैं, जिन्हें चुनाव के समय दलित की याद आने लगती है। हमें इनसे सावधान रहना होगा। हमारी सरकार की नीयत गरीबों, वंचितों, पिछड़ा और दलितों के लिए साफ है। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह चौधरी, अखिल भारतीय रविदास धर्म संगठन के उपाध्यक्ष नवदीप दास, पूर्व सांसद विजय सांपला आदि उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3