स्मार्टफोन पाने से वंचित छात्रों में शीघ्र वितरण की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने SDM को सौंपा ज्ञापन



Ballia: पीजी कॉलेज दुबेछपरा के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को बैरिया तहसील पर प्राचार्य व विश्व विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुंचकर SDM बैरिया सुनील कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्मार्टफोन वितरण में धांधली और उदासीनता का आरोप लगाया है तथा शीघ्र ही स्मार्टफोन पाने से वंचित छात्र-छात्राओं में स्मार्ट फोन वितरण की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर 26 फरवरी को पीजी कॉलेज पर आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी भी दी है। एसडीम ने सभी स्मार्टफोन पाने से वंचित छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन वितरण कराने का भरोसा दिलाया। देवराज पांडेय, विमलेश कुमार सिंह, कुंअर अमूल सिंह, अंशुमान  प्रताप सिंह, सुलेखा कुमारी, काजल, अंकिता, अंजलि आदि मौजूद रहे।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3