स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से दिया इस्तीफा



लखनऊः पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है। उन्होंने मंगलवार शाम अखिलेश यादव को लेटर भेजा।

इसमें उन्होंने लिखा, ''मैंने पार्टी का जनाधार बढ़ाने की हर कोशिश की। जब मैं पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए कोई भी बयान देता हूं, तो पार्टी के कुछ छुटभैया और कुछ बड़े नेता इसे मौर्य जी का निजी बयान बताते हैं। बढ़ा हुआ जनाधार पार्टी का और जनाधार बढ़ाने का प्रयास और बयान पार्टी का न होकर निजी कैसे?

अगर राष्ट्रीय महासचिव पद में भी भेदभाव है, तो में समझता हूं ऐसे भेदभाव पूर्ण, महत्वहीन पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं।''

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3