आरएसएस में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन

 


सिकन्दरपुर, बलियाः क्षेत्र केकठघरा बंशीबाजार में स्थित आर.एस.एस. गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के क्रीड़ा प्रांगण में प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह एवं निदेशिका श्रीमती निशु सिंह के निर्देशन में किया गया, जिसका समापन शनिवार को हुआ। इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से 11वीं तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें फ्रॉग रेस, थ्री लेग रेस, स्लो साइकिलिंग रेस, खो-खो, कबड्डी, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, लॉन्ग जंप, रेस आदि खेलों का आयोजन किया गया। 


प्रतियोगिता में 250 विद्यार्थियों ने स्वर्ण, 250 ने रजत और 200 प्रतिभागियों ने कांस्य पदक प्राप्त किया। मुख्य अतिथि  सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा व विशिष्ट अतिथि अखिलेश सिंह  "गुड्डू" पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने मां सरस्वती की पूजा आराधना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य विनोद कुमार दुबे ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए खेल की तरह जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने की कामना की। 


आयोजन शारीरिक शिक्षा विषय के अध्यापक गजेंद्र सिंह, आलोक पांडेय, संग्राम सिंह, धनंजय सिंह तथा नितेश गुप्ता आदि अध्यापकों के निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। संचालन प्रशासनिक प्रभारी अजीत कुमार यादव और सामाजिक विज्ञान के अध्यापक प्रवीण यादव ने किया। 

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3