BALLIA
CRIME
पति से कहा सुनी के बाद पत्नी ने उठाया ऐसा कदम कि अवाक रह गए गांव वाले
Wednesday, March 13, 2024
Edit
बलिया: बासडीह कोतवाली के केवरा गांव में बुधवार को पति से मोबाइल से बात करने के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर सीओ प्रभात कुमार व कोतवाल स्वतत्रंत देव सिंह मौके पर पहुंच परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम को भेजवाया। केवरा गांव निवासी सत्येंद्र गोंड की शादी 15 मई को चक्की जमालपुर निवासी तारकेश्वर शाह की छोटी बेटी शोभा गोंड (24) के साथ हुई थी। सत्येंद्र सब्जी का व्यवसाय करता है, पिता शिवमंगल दुकान चलाते हैं। मंगलवार की रात लेट खाना बनाने को लेकर सत्येंद्र की अपनी पत्नी शोभा से कहासुनी हुई थी, वह सुबह में जल्द खाना तैयार कहने की बात कह रहा था।
सुबह फिर खाना समय पर न बनने पर बिना खाना खाए पति गुस्सा करसब्जी बेचने चला गया। पिता सब्जी की दुकान पर चले गए, मां पड़ोस के मुंडन में भाग लेने गई थी। जिसके बाद शोभा ने नाराज पति से फोन पर लंबी बात की। उसके बाद फोन स्वीच ऑफ कर घर में फंदा लगाकर झूल गई। सत्येंद्र ने पत्नी को इस बीच कई बार फोन किया तो स्वीच ऑफ आने पर घर पहुंचा। घर का दरवाजा अंदर से बंद होने और काफी प्रयास के बाद न खुलने पर पिछले हिस्से से घर में पहुंचा तो अंदर का नजारा देख होश उड़ गए। मायका वालों ने दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगायाहै । सीओ प्रभात कुमार ने बताया की अभी तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
x
Previous article
Next article