परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 300 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

 


बलियाः परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार की दोपहर बलिया रोडवेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 300 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जनपद मुख्यालय पर बनने वाले आधुनिक बस अड्डे के साथ उजियार घाट पर भी बस अड्डा एवं लोक निर्माण विभाग की 72 करोड़ 86 लाख की लागत से बनने वाली कुल 80 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। 

इसमें टेकार बन्धे से मुक्तिधाम मार्ग व जमुआ रिंग बन्धा से धरीक्षण दास की कुटिया मार्ग पर पुलिया भी शामिल है। नगर विकास विभाग की भी 17 करोड़ 60 लाख रूपए के 65 कार्यों का शिलान्यास तथा 6 करोड़ 38 लाख की 32 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। परिवहन मंत्री ने कहा कि बलिया नगर की जनता ने मुझे पांच साल दिया है। 

इन पांच वर्षों में हर वह काम करके दिखाऊंगा, जो चुनाव से पहले वादा किया था। एसटीपी का निर्माण भी रूका था, अब वह भी तेजी से बनेगा। नगर का सीवरेज सिस्टम दुरूस्त होगा। हर घर शुद्ध पेयजल की सप्लाई होगी। उन्होंने कहा कि चुनावी वादे के लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरे हो चुके हैं। 

मेडिकल कॉलेज व कटहल नाला के सुन्दीकरण का भी शिलान्यास जल्द ही मुख्यमंत्री जी से कराऊंगा।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3