मदरसा दारुल ओलूम सरकारें आसी के में अनवारे आसी कान्फ्रेंस व जश्न दस्तार बन्दी का हुआ आयोजन

 


सिकंदरपुर, बलिया। नगर में स्थित मदरसा दारुल ओलूम सरकारें आसी के प्रांगण में 34वाँ अनवारे आसी कान्फ्रेंस व जश्न दस्तार बन्दी (दीक्षान्त समारोह) का आयोजन रविवार को सायंकाल हुआ। इस दीक्षान्त समारोह में 6आलिम,.10कारी व 15हाफिज के सरो पर ओलमा-ए-कराम के मोकद्दस हाथों से दस्तार रखी गई। क्रायकर्म के मुख्यातिथि मोहमद्द जियाउद्दीन रिज़वी व विशिष्ट अतिथि मदरसे के सदर शेख़ अहमद अली उर्फ़ संजय भाई रहे। कार्यक्रम की शुरूआत कारी फिरोज़ अख्तर मिस्बाही के तिलावते कलामे पाक से हुआ। मुख्य वक्ता मु. हनीफ बरकाती मुफ्ती शहर कदीम कानपुर ने इल्म को दुनिया की सबसे बड़ी ताक़त बताया। वहीं, शायर-ए- इस्लाम अशरफ रज़ा फैज़ी सीतामढ़ी ने अपने नतिया कलाम से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। 

मदरसे के टॉपर्स विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया। मदरसे के प्रधानाचार्य मौलाना रहमतुल्ला ने कहा कि हमारे यहां छात्रों को दुनिया में तालीम को ध्यान में रखते हुए आधुनिक शिक्षा दी जाती है। उन्हें ऐसी तालीम दी जाती है जिसके दम पर यह आगे चलकर अपने मुल्क को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का काम करेंगे। 

इस दौरान मुख्य रूप से लतीफ़ अहमद, अनवर हुसैन, नियाज अहमद, इश्तियाक अहमद, मुश्ताक अहमद, शूऐब अहमद, मु. सलीम सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मी उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्रबंधक शेख अलिमिद्दीन व संचालन कारी मु. आसिफ रज़ा हबीबी कानपुरी ने किया।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3