GORAKHPUR
STATE
UTTAR PRADESH
चाय बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, तीन बच्चे और मां की गई जान
Sunday, March 31, 2024
Edit
देवरिया। बरहज तहसील इलाके के भलुअनी स्थित डुमरी गांव में शनिवार की सुबह शिवशंकर गुप्त पावरोटी बेचते हैं। सुबह वह दुकान पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे। उनकी पत्नी आरती देवी चाय बनाने लगी। इसी बीच गैस सिलेंडर भभकने लगा। सिलेंडर भभक कर फट गया। जिसकी चपेट में आने से शिवशंकर गुप्त की पत्नी आरती देवी (42), उनकी पुत्री आंचल (14), सृष्टि (11), पुत्र कुंदन (12) की मौके पर ही मौत हो गई।
Previous article
Next article