सफलता के लिए कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन ज़रूरी: डा0 मन्ज़र कमाल

 


ग़ाज़ीपुर: केरला मॉडल पब्लिक स्कूल, औंड़िहार, सैदपुर ग़ाज़ीपुर का 11वाँ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सैदपुर-ग़ाज़ीपुर के प्रवक्ता और डायट मेंटर डा0 मन्ज़र कमाल ने शिरकत की । विद्यालय के निदेशक शशि जयसवाल एवं जिला मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ असरार  अहमद सिद्दीकी ने मुख्य अतिथि का मोमेंटो एवं माल्यार्पण पेश करके शानदार स्वागत किया। तत्पश्चात वार्षिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। तत्पश्चात सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को ब्लॉक सैदपुर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री कमलेश यादव द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

स्कूल के प्रिंसिपल एंड्रयू ने इस कार्यक्रम की शुरुआत और वार्षिक क्विज़ प्रतियोगिता में सफल छात्रों को पुरस्कार देने की घोषणा की। मुख्य अतिथि डॉ0 मंज़र कमाल और विशिष्ट अतिथि सुश्री सुशीला सोनकर, चेयरमैन नगर पंचायत सैदपुर द्वारा ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।। मुख्य अतिथि द्वारा सभी सफल छात्रों को प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया गया तथा जो छात्र किसी कारणवश कोई स्थान प्राप्त नहीं कर सके उन्हें और अधिक मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एंड्रयू, डायरेक्टर शशि जयसवाल एवं गायत्री जयसवाल, प्रधानाध्यापक राधे श्याम यादव, सामाजिक हस्तियां, बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बच्चों के अभिभावक आदि उपस्थित थे। मंच संचालन शिवम द्वारा किया गया।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3