खूब उड़े रंग-गुलाल: स्कूल में छुट्टी के पहले चाइल्ड के बच्चों ने जमकर खेली होली

 


सिकन्दरपुर, बलिया। होली को लेकर शनिवार से स्कूल कालेज बंद हो गए। स्कूल की छुट्टी होते ही छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को खूब रंग गुलाल लगाए। इस मामले में शिक्षक भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी बच्चों संग होली खेली और एक दूसरे को होली की बधाई दी। चाइल्ड एजुकेशन सेंटर में छात्र आए थे और साथ में अबीर गुलाल भी लेकर आए थे तो विद्यालय प्रबन्धन भी अबीर गुलाल की व्यवस्था किए हुए थे। विद्यालय में छूटी से पूर्व खूब अबीर गुलाल लगाए और होली की बधाई दी। छात्रों ने अबीर गुलाल लगाकर शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त किया।

मैनेजिंग इंचार्ज नजरूलबारी ने जीवन में रंगों के महत्व को बताया। कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे का प्रतीक हैं। उन्होंने होली के रंगों को जीवन में आत्मसात करने की बात कही। प्रधानाचार्य सन्तोष शर्मा ने कहा कि हमें होली को केवल रंग लगाने मात्र तक सीमित नहीं रखना है, अपितु सच्चाई के मार्ग पर चलने का भी संकल्प लेना है। इस अवसर पर दयानंद प्रसाद, मोहम्मद शनाउल्लाह, सैफ अली, घनश्याम प्रसाद, राजाराम, मनोहर, राजेश राय, गजेंद्र बहादुर, अनिल यादव, जितेंद्र, हुमा नसरीन, पिंकी सोनी, राबिया, हेना कौसर, निर्भय सिंह, कनीज गौसिया, लायबा, यासमीन, मुख्तार अंसारी, नफीसा, तमन्ना, साफिया आदि मौजूद रहे।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3