ACCIDENT
स्कूल वैन और ट्रक की भिडंत में ड्राइवर और 2 बच्चों की गई जान
Saturday, March 30, 2024
Edit
Accident: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शनिवार को एक स्कूल वैन और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में वैन चालक और दो बच्चों की मौत हो गई। वैन में सवार सभी छात्र घायल हुए। एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया।
स्कूली बच्चे अमरोहा से दिल्ली के जामिया में परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। वैन जैसे ही क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में पहुंची करीब 6 बजे के आसपास ट्रक से टकरा गई, जिसमें वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घायल बच्चों को अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया, जहां इलाज के दौरान दो बच्चों ने दम तोड़ दिया।
Previous article
Next article