राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन निकली मतदाता जागरूकता रैली



बलिया। श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकन्दरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सप्त दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन बुधवार के कार्यक्रम में प्रार्थना के पश्चात स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा लक्ष्य गीत 'उठें समाज के लिए उठें - उठें' का गान किया गया। 

प्रार्थना एवं लक्ष्य गीत के बाद परियोजना कार्य के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो उदय पासवान के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ एस एन मिश्र के नेतृत्व में स्वयंसेवक /स्वयंसेविकाओं द्वारा चयनित ग्राम लखनापार में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीण जन को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया। साथ ही  ग्रामीणों से जाति, धर्म एवं लोभ आदि को त्याग कर मतदान करने का आग्रह भी किया गया। 

परियोजना कार्य के बाद बौद्धिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्राचीन इतिहास विषय के सहायक आचार्य श्री दिलीप कुमार द्वारा शिवरार्थियों को भारतीय इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डॉ. उमाकांत यादव, श्री रघुनाथ शरण सिंह, सत्यनारायण यादव, हरेंद्र चौधरी, सतेंद्र तिवारी, मुन्ना शर्मा एवं शिवकुमार दुबे आदि उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3