Ballia: दादर महाविद्यालय में हुआ मुविवि द्वारा नामांकान अभिप्रेरण अभियान का आयोजन

 


सिकन्दरपुर, बलिया। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के क्षेत्रीय केंद्र आज़मगढ़ द्वारा मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकंदरपुर में दिनांक 16 मार्च 2024 को नामांकन अभिप्रेरण अभियान का आयोजन  किया गया। सर्वप्रथम अध्ययन केंद्र समन्वयक डॉ. उमाकांत यादव द्वारा मंच संचालन करते हुए सभी आगन्तुकों का परिचय करवाया गया। 

आज़मगढ़ क्षेत्रीय केंद्र  प्रभारी प्रोफेसर संतोष कुमार ने मुक्त विश्वविद्यालय से संबंधित विविध विषयों पर विस्तार से चर्चा किया, साथ ही विद्यार्थियों की जिज्ञासा का समाधान किया। इसी क्रम में क्षेत्रीय केन्द्र समन्वयक आज़मगढ़ के डॉ. प्रेम प्रकाश कुशवाहा ने विश्वविद्यालय के परीक्षा पैटर्न की जानकारी दी और यह भी बताया कि 2023-24 के जनवरी सत्र की प्रवेश तिथि का विस्तार करते हुए 31 मार्च 2024 कर दिया गया है। 

इस अवसर पर मुक्त विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ. राजेश कुमार, महाविद्यालय के प्रचार्य प्रोफेसर उदय पासवान सहित डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. चंद्र प्रकाश, डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. रघुनाथ शरण सिंह तथा कार्यालय अधीक्षक सत्यनारायण सहित अन्य कर्मचारी उपस्थति रहे। उक्त जनकारी महाविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. एस. एन. मिश्रा द्वारा उपलब्ध करायी गयी।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3