Ballia: जनपद में एक से 30 अप्रैल तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान



बलिया: जिला अस्पताल स्थित सीएमओ कार्यालय में सोमवार की सुबह सीएमओ डॉ. विजयपति द्विवेदी ने बताया कि जनपद में संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण माह और 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाएगा। जिसके लिए टास्क फोर्स का गठन भी हो चुका है। 

डॉ. विजयपति द्विवेदी ने बताया कि इस अभियान में संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार आदि के लक्षण युक्त मरीजों को भी चिन्हित करने पर जोर रहेगा। अभियान के अंतर्गत ही 10 से 30 अप्रैल तक संचारी रोगों की रोकथाम के लिए चलने वाले दस्तक अभियान में आशा कार्यकर्त्ता और आगंनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को डेंगू, चिकनगुनिया, जेई, एईएस, आईएलआई (इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस), हीट वेव से बचाव आदि संचारी रोगों के प्रति जागरूक करेंगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास, पंचायती राज, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग,दिव्यांग जन कल्याण विभाग,कृषि एवं सिंचाई विभाग सहित अन्य विभाग समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। जिसमे स्वास्थ्य विभाग नोडल की भूमिका मे होगा।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3