LUCKNOW
STATE
UTTAR PRADESH
योगी सरकार का जबरजस्त एक्शन; तीन विशेष सचिव सहित 13 अधिकारियों की कर दी छुट्टी
Wednesday, March 13, 2024
Edit
लखनऊ: सचिवालय प्रशासन विभाग ने ऐसे अधिकारियों के खिलाफ मंगलवार को कार्रवाई की, जो नए विभागों में कार्यभार ग्रहण करने नहीं जा रहे थे। तीन विशेष सचिव सहित 13 अधिकारियों विशेष सचिव, नियुक्ति विजय शंकर शंखवार को नियुक्ति विभाग से कृषि विभाग, विशेष सचिव, श्रम जय प्रकाश को सचिवालय प्रशासन विभाग और विशेष सचिव, ग्राम्य विकास सत्य प्रकाश उपाध्याय को श्रम विभाग के लिए स्वत: कार्यमुक्त कर दिया गया है। वहीं उप सचिव, कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग अजय कुमार तिवारी को वित्त विभाग, उप सचिव, नियुक्ति निर्मेष कुमार शुक्ला औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना विभाग, उप सचिव, पंचायतीराज विभाग अमिताभ श्रीवास्तव आवास एवं शहरी विकास विभाग, उप सचिव, गृह विश्वजीत सिंह खेल विभाग, उप सचिव, लोक निर्माण विभाग राज कुमार नियुक्ति विभाग, अनु सचिव जूली दुबे नियुक्ति विभाग से लोक निर्माण विभाग, अनु सचिव अभिजीत नियुक्ति विभाग से खाद्य एवं रसद विभाग और अनु सचिव अरुण कुमारआवास एवं शहरी नियोजन विभाग से वित्त विभाग से है।
Previous article
Next article